Bikaner Live

एक युवक मृत अवस्था में बीकानेर घड़सीसर पुल के ऊपर मिला हैं
soni

आज़ दिनांक 17.04.2024 सुबह क़रीब 10 बजे सूचना मिली कि एक युवक
मृत अवस्था में बीकानेर घड़सीसर पुल के ऊपर मिला हैं ।

जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे
संबंधित पुलिस व एफ़ एस एल टीम की निगरानी में
खिदमतगार खादिम सोसाइटी के सदस्य भाई शोएब ,हाजी जाकिर,असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन , मोहम्मद जुनेद खान, लक्ष्मण सिंह , राजकुमार खड़गावत आदि मौके पर पहुँच कर शव को पी बी एम अस्पताल पहुँचाया ।।
मृतक की पहचान जयपाल पुत्र रामनारायण उम्र 46 वर्ष ख़ानूवाली, गंगानगर का हाल निवासी पटेल नगर बीकानेर के निवासी रूप में हो गई है ।।
परिजन अस्पताल पहुँच गए ।।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!