बीकानेर, 17 अप्रैल। बीकानेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार आत्माराम गुजराती (वाल्मीकि) ने बुधवार को बीकानेर शहर के विभिन्न मोहल्लों, गोगागेट वाल्मीकि बस्ती, विश्वकर्मा गेट के बाहर राम मंदिर परिवार व मंजू कॉलोनी तथा लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुष्पमाला पहनाकर व जिन्दाबाद के नारे लगाकर स्वागत किया गया।
गुजराती ने राम मंदिर में रामनवमी पर हुए उत्सव में हिस्सा लिया तथा स्वयं भगवान श्री राम की स्तुति वंदना की। श्री राम मंदिर परिवार के पवन पुरोहित, मंदिर पुजारी जगदीश गौड सहित अनेक लोगों ने आत्माराम गुजराती का स्वागत किया। गोगागेट के बाहर वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि नवल संस्थान के पदाधिकारियों, मोहल्ले के नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया। उनके साथ शिवबाड़ी के राम निवास चांवरिया, इनाणा, नागौर के सुगना राम,अशोक जावा, बाबूलाल पंडित,गादिपति अमित पंडित, रविन्द्र व जगदीश चांवरिया आदि थे। उदयरामसर के जैन समाज के प्रतिष्ठित श्रावक सुरेश बोथरा के साथ अल्प संख्यक वर्ग में मुस्लिम, जैन, अजैन तथा वाल्मीकि समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने भी आत्मा राम गुजराती वाल्मीकि को संत प्रवृति का ईमानदार व्यक्तित्व का धनी बताते हुए अभिनंदन किया। विभिन्न मोहल्लों में उन्होंने बाबा रामदेव, गोगा मेड़ी, श्रीराम मंदिर, देवी मंदिर, शिव मंदिर सहित विभिन्न देवालयों में दर्शन वंदन किया।