Bikaner Live

ए आई के बढ़ते प्रभाव को लेकर कार्यशाला
soni


बीकानेर।श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में कंप्यूटर संकाय के अंतर्गत ए.आई. की कार्यशाला का आयोजन किया गया। ‘ऑर्गेनाइजर स्टडी बेस’ के सौजन्य से निखिलेश तायल द्वारा ऑनलाइन मोड इस कार्यशाला को प्रस्तुत किया गया ! कार्यशाला में महाविद्यालय में अध्यनरत बीसीए तथा एमएससी की छात्राऔं ने भाग लिया। कंप्यूटर संकाय के एच ओ डी डॉ पंकज दाधीच ने बताया कि आज के इस युग में ए.आई. के महत्व को देखते हुए इस कार्यशाला के अंतर्गत इसके बढ़ते प्रभाव और आने वाले बदलाव पर चर्चा की गई जिसमें कंप्यूटर संकाय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया महाविद्यालय प्राचार्या डॉक्टर संध्या सक्सेना ने इस कार्यशाला के सफल आयोजन पर कंप्यूटर विभाग तथा निखिलेश तायल का आभार प्रकट किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी! कार्यक्रम का संयोजन कंप्यूटर संकाय की व्याख्याता डॉ पदमा जोशी ने किया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

जिला अस्पताल में सीटीईवी के जटिल केस का हुआ सफल उपचारजिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने किया 13 वर्षीय किशोर की विकलांगता का सफल उपचारडीफ्रेंशियल डिस्ट्रैक्शन पद्धति द्वारा बच्चे के जन्मजात टेढ़े पैर (क्लब फुट) का उपचार कर विकलांगता से बचाया गया

Read More »
error: Content is protected !!