Bikaner Live

भादानी तलाई मे श्रमशक्ति क़े माध्यम से खूब पसीना बहाया, पुरुषो क़े साथ महिलाओ ने भी हाथ बंटाया l
soni

बीकानेर – 28 अप्रैल (रविवार ) अमृतम जलम अभियान क़े तहत आज भादानी तलाई गोपेश्वर बस्ती मे अवर फोर नेशन क़े अध्यक्ष CA सुधीश शर्मा और बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास क़े नेतृत्व मे श्रमशक्ति क़े माध्यम से श्रमदान करके तलाई क़ी साफ सफाई क़ी गई l योजना क़ी उपाध्यक्ष सीमा पारीक एवं सुमन ओझा ने बताया आज क़े श्रमदान मे पुरुषो क़े बराबर महिलाओ ने खूब भागीदारी निभाई, योजना क़े हीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष त्रिलोक बिस्सा पूर्व महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि श्रमदान क़े तहत तालाब की सीढ़ियों पर जमा कचरा, मिट्टी को हटाया गया तथा तलाई भूमि मे उगे हुवे किंकर झाड़ियों की सफाई की गई l

बीकानेर लाइव परिवार बीकानेर निवासियों से विशेष अपील करता है है कि बीकानेर स्थापना दिवस पर होने वाली पतंगबाजी में चाइनीस मांझा ना तो उपयोग में लेना है और ना ही किसी को उपयोग में करने देना है

इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना की सचिव सरस्वती भार्गव, रामकुमार ओझा, छोटूलाल चुरा, जुगल किशोर ओझा, बद्रीदास जोशी, राधा श्री पुरोहित, पूजा प्रजापत, मदन ओझा, मास्टर मिलन भार्गव, योगेश सारस्वत, रामलाल, अर्जुन पांडिया, रमेश उपाध्याय ने सहयोग किया l रामकुमार ओझा ने बताया अगला कार्यक्रम सम्भवतः शिवबाड़ी तालाब मे रखा जायेगा l

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

जिला निर्वाचन अधिकारी ने धारा 144 के तहत जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेशनिषेधाज्ञा की अवहेलना व उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत होगा दण्डनीय7 जून तक प्रभाव में रहेंगे आदेश

Read More »
error: Content is protected !!