Bikaner Live

चाइनीज मांझे का इस्तेमाल ना करें और ना ही करने दे बेचने वाले की सूचना प्रशासन को दें
soni

बीकानेर नगर स्थापना दिवस अक्षय तृतीया पर पतंगबाजी परवान पर होती है ।शहर में पतंगबाजी का दौर शुरू हो गया है पतंग उड़ानें में चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने से दुपहिया वाहन चालक व आमजन हो चपेट में आकर गंभीर घायल हो रहे है। हालांकि जिला प्रशासन ने इसके प्रयोग पर सख्ती से पाबंदी लगा रखी है फिर भी दुकानदार चोरी छिपे प्लास्टिक मांझा को बचकर मौत का पैगाम शाबित करने में लगे हुए है,।

सामाजिक कार्यकर्ता भूरमल, प्रणाम सोनी , महावीर कुमार सहदेव राजकुमार पांडिया राम सोनी,राम लक्ष्मण सहदेव चायनीज मांझे के खिलाफ अभियान आरंभ कर आमजन को जागरूक कर रहे हैं।पोस्टर्स के माध्यम एवं पतंगों पर चायनीज मांझे के खिलाफ श्लोगन लिखकर प्लास्टिक डोर का इस्तेमाल वर्जित है यह कानूनी जुर्म है बच्चों को इस्तेमाल न करने की जानकारी दी जा रही है।
[ पुलिस धारा 188के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज सकती है। आमजन चोरी छिपे बेचने वाले दुकानदारो एवं प्रयोग करने वाले की शिकायत तुरन्त पुलिस को दे। बच्चों ने चायनीज मांझा प्लास्टिक डोर का इस्तेमाल न करने का संकल्प लछमण लिच्छू कनक सोनी,कंचन,राजा,रवि, दिव्यांश , वैदिक आदि सभी ने मांझे का बहिष्कार करने संकल्प लिया।
विदेशी मेहमानों ने भी चाइनीज़ मांझा घातक, जानलेवा मौत का पैगाम होने का सन्देश पोस्टर्स प्रदर्शित कर दिया।
चाईनीज मांझे के इस्तेमाल के खिलाफ जागरूकता रैली, स्कूलों में जानकारी पोस्टर्स प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!