Bikaner Live

क्या क्या न सहे हमने सितम… गीत संगीत का रंगारंग कार्यक्रम आगामी …
soni

बीकानेर। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान,बीकानेर द्वारा आगामी 7 मई की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में। “क्या-क्या न सहे हमने सितम….” गीत एवं संगीत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने सोमवार को बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य व्यवसायी और समाज सेवी रामरतन धारणिया होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से समाज सेवी दिनेश अग्रवाल व सखा संगम के अध्यक्ष एनडी रंगा करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में जिला शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार बोड़ा, पूर्व पार्षद सुनील बांठिया, बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, इं. कमल कान्त सोनी, पार्षद शांति लाल मोदी, बीजेपी नेता पुखराज सोनी, समाज सेवी मनोज कुमार मोदी – दिलीप कुमार मोदी, कवि नेमीचंद गहलोत, पत्रकार सैयद अख्तर अली, प्रोपर्टी डीलर जयसिंह चौहान, ओलिवर नानक, प्रेम रतन स्वामी,
रामकिशोर यादव, सुनील शादी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, एवं दिल्ली के मेहमान रशीद देहली होगें। इस कार्यक्रम में राजधानी दिल्ली की कलाकार अनू सिंह देहली अपने गीतों की स्थानीय कलाकारों के साथ प्रस्तुतियां देंगी। कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिम के भाजपा विधायक जेठानन्द व्यास का स्वागत अभिनन्दन किया जायेगा। संचालन संजूलता नानक करेंगी।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

जिला निर्वाचन अधिकारी ने धारा 144 के तहत जारी किए प्रतिबंधात्मक आदेशनिषेधाज्ञा की अवहेलना व उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत होगा दण्डनीय7 जून तक प्रभाव में रहेंगे आदेश

Read More »
error: Content is protected !!