Bikaner Live

नगर स्थापना दिवससमारोह : 8 मई को सुबह रंगीलो बीकानेर थीम पर सजेंगा शहर , रॉयल्स अवार्ड से सम्मानित होंगी शहर की विशिष्ट प्रतिभाएं
soni

बीकानेर नगरके 537 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 8 मई को 50 विशिष्ट लोगो को मिलेगा रॉयल अवार्ड रंगोली बनाकर शहर को सुंदर बनायेगे और विचार गोष्ठी में होगा मंथन।
बीकानेर विश्वास सामाजिक सरोकार संस्थान ,बीकानेर नगर स्थापना दिवस समिति व बीकानेर रोटरी क्लब रॉयल्स के तत्वावधान में होने वाले दो दिवसीय समारोह में शहर के नाम को रोशन करने वाली 50 प्रतिभाओं को बीकानेर रॉयल अवार्ड से नवाजा जाएगा साथ ही अपने हुनर से शहर का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली हस्तियों को यूथ आइकॉन अवार्ड भी दिया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को इसमें शामिल किया गया है दो दिवसीय आयोजन की शुरुआत 7 में को विचार गोष्ठी के साथ होगी।
8 मई को सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक आयोजित होगा। आयोजन समिति के ज्योति प्रकाश रंगा ने बताया कि इसके लिए युवक युवतियों की टीमों का गठन किया गया है। यह विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों पर ऐतिहासिक महत्व के मोहल्ले में र रंगोली बनाएंगे। समिति के सहसंयोजक अनिल जोशी ने बताया कि बीकानेर के जूनागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर रतन बिहारी मंदिर लक्ष्मीनाथ मंदिर भांडा शाह जैन मंदिर कुछ रांगड़ी चौक गोकुल सर्कल जस्सूसर गेट शहीद स्मारक पर बीकानेर के कलाकार को और कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा 11 थीम पर रंगोली बनाई जाएगी जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छता अभियान पर्यावरण संरक्षण ऐतिहासिक स्थलों का संरक्षण सहित अन्य विषयों पर रंगोली बनाई जाएगी सभी विद्यार्थियों को समिति की ओर से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे l
रंगा ने बताया कि नगर स्थापना दिवस के मौके पर शहर की विभिन्न क्षेत्रों की 50 प्रतिभाओं को रॉयल्स अवार्ड से भी सम्मानित किया जाएगा।और 15 प्रतिभा शाली लोगो को यूथ आइकन अवार्ड दिया जाएगा । यह कार्यक्रम 8 मई को शाम 4 से 6 बजे के बीच रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जिला उद्योग संघ भवन के सभागार में आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बीकानेर शहर का नाम देश व दुनिया में प्रसिद्ध करने के लिए काम करने वाली विभिन्न क्षेत्रों कला साहित्य शिक्षा खेल रंगमंच विज्ञान तकनीक विधि उद्योग व्यापार समाज सेवा सहित अन्य क्षेत्रों कीकी प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 में को रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल राजमहल में संवाद कार्यक्रम नगर चरित्र ,संस्कृति और नागरिक का आयोजन किया गया है जिसमें बीकानेर के चरित्र ,संस्कृति नागरिक, विकास और संभावनाएं इस विषय पर बुद्धिजीवी विद्यार्थी और विषय विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे साथ ही खुद ही सत्र में प्रश्नों के उत्तर भी दिए जाएंगे दो दिवसीय इस कार्यक्रम को लेकर संस्थान कार्यालय में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें तैयारी को अंतिम रूप दिया गया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
04:29