Bikaner Live

अखाड़े के दंगल में अखाड़ों के उस्ताद व खलीफा सम्मानित
soni

बीकानेर। बीकानेर शहर के डारान समाज की मोहर्रम डारान यूथ कमेटी के द्वारा शितला गेट के बाहर जमाल सा क़माल सा दरगाह के सामने डारान चौक में  मुहर्रम की तीन तारीख मंगलवार की देर रात को अखाड़े का सालाना दंगल लगाया।
दंगल के समापन पर मोहर्रम डारान यूथ कमेटी ने पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। इसमें अखाड़ा कुचीलपुरा, छीपान,हम्मालान, पींजारान, उस्तान,गुजरान, दमामीयान ,डारान, भिश्तीयान ,पठानान, डीडूसिपाहीयान, चुड़ीघरान आदि के अखाड़ों उस्ताद व खलीफा को सम्मानित किया गया। जिनमें बरकत अली, मोहम्मद शफी, बाबू खां रिणी, फिरोज अजमेरी, अमजद अली, अजरूद्दीन, मोहम्मद लतीफ,हसन अली, मोहम्मद हुसैन डार, फिरोज मक्का सहित आदि शामिल रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी , गायक कलाकार अनवर अजमेरी रहे।
अखाड़ों में करतब दिखाने वाले युवाओं को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया।  इसके अलावा। ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों, पत्रकार सैय्यद अख्तर को भी सम्मानित किया। कमेटी के लोगों ने मुख्य अतिथि अनवर अजमेरी  को प्रतीक चिह्न भेंटकर आभार जताया। कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद हुसैन डार ने बताया कि इस अवसर पर डारान समाज यूथ कमेटी के कार्यकर्ताओं जिनमें मोहसिन सुल्तानी,कैफ सुल्तानी,त्रतिक सुल्तानी, इरफान सुल्तानी, जुनैद सुल्तानी, सलीम डार और साहिल ने सहयोग दिया।
(फोटो 01 डारान यूथ कमेटी द्वारा अखाड़े के खलीफा व उस्तादों का सम्मान।) 

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!