Bikaner Live

महिला सशक्तिकरण का बजटवित्त मंत्री ने हर वर्ग को दिया फायदा: सिद्धि कुमारी
soni

बीकानेर, 10 जुलाई। बीकानेर पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि यह बजट महिलाओं को सशक्त करेगा। साथ ही इस बजट से हर वर्ग को फायदा मिलेगा।
विधायक सिद्धि कुमारी ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं को इलाज के लिए मां वाउचर योजना, महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए लखपति दीदी योजना का लक्ष्य बढ़ाकर 15 लाख करना, 2 लाख नए सेल्फ हेल्प ग्रुप पांच साल में बनाने, इस साल 40 हजार सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाने और इन्हें 300 करोड़ रुपये का ऋण रियायती दर पर दिया जाने, कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल एवं पेइंग गेस्ट की सुविधा देना स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2024 तक लंबित बिजली कनेक्शन की पेंडेंसी को समाप्त करने के लिए एक लाख 45 हजार कृषि कनेक्शन दिए जाने, पांच लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, इस साल 3500 करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन जैसी घोषणाओं से किसानों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए 10 हजार से अधिक जनसंख्या वाले गांवों में बाबा साहेब अंबेडकर ग्राम विकास योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है। इससे गरीबों को फायदा होगा। सरकार ने अगले पांच साल में 4 लाख नई भर्तियों की घोषणा की है। इसके तहत प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में भर्ती की जानी प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए सरकार नई नीति लाई जाएगी। इससे 10 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसी प्रकार 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को टेबलेट और तीन साल का इंटरनेट फ्री दिया जाएगा, इससे युवाओं को फायदा मिलेगा। प्रदेश में चिकित्सा सुविधा का विस्तार करने के लिए 27 हजार 660 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इससे चिकित्सा सेवा और सदृढ़ होगी।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!