बीकानेर,11 जुलाई। श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक गुरुवार (आज) सायं 5 बजे कोलायत पहुंचेंगे और वहां माटी कला कामगारों से संवाद एवं माटी की उपलब्धता का अवलोकन करेंगे। श्री टाक रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष शुक्रवार प्रातः10 बजे नालगांव स्थित कुम्हारों के मोहल्ला में माटी कामगारों की कला एवं उत्पादों का अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।