Bikaner Live

बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात जिला कार्यसमिति बैठक सम्पन्न
soni



भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत हैं भाजपा वह पार्टी है जो कार्यकर्ता के श्रम का मूल्यांकन करती है – श्रवण सिंह बगड़ी



बीकानेर भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात की जिला कार्यसमिति बैठक आज भाजपा संभाग कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य व देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे मुख्य अतिथि व वक्ता प्रदेश महामंत्री व बीकानेर संभाग सह प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी उपस्थित रहे। आज की कार्यसमिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन पत्र, राजनीतिक अनुबोधन, संगठनात्मक गतिविधियों पर संबोधन हुआ।
श्रवण सिंह बगड़ी ने संबोधन में कहा भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ता संगठन की ताकत है और भाजपा ही वह पार्टी है जो कार्यकर्ता के श्रम का मूल्यांकन करती है इसी का साक्षात उदाहरण है कि जमीन से जुड़े एक निष्ठावान कार्यकर्ता भजनलाल शर्मा आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में हम सभी के सामने हैं  मुख्यमंत्री भजन लाल के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने बजट में अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग इनके बालक-बालिकाओं के छात्रावासों/आवासीय विद्यालयों में मैसे भत्ते एवं अन्य अनुदानों में बढ़ोतरी कर उनको उचित शैक्षणिक वातावरण एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया है । साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में सरकारी कर्मचारियों को सस्ते लोन की घोषणा भी उनकी सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। प्रदेश की जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मत देकर तथा केन्द्र और राज्य में भाजपा सरकार बनाने में अपना विश्वास प्रदान कर हमारे ऊपर एक जिम्मेदारी का भाव डाला है हम सभी जिला कार्यसमिति के सदस्य जनता के इस सहयोग एवं समर्थन के लिए जहां एक तरफ उनके कृतज्ञ हैं, वहीं इस बात के लिए प्रतिबद्ध भी है कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में लगातार गत 10 वर्षों से अधिक समय से समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए जो काम किए जा रहे हैं। हम उन सब विषयों को आमजन तक पहुंचाने का काम करेंगे वहीं प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सरकार बनने के तुरंत बाद चरणबद्ध तरीके से जिस प्रकार संकल्प पत्र के वायदों को पूरा करने की शुरूआत की है। उसको धरातल पर उतारने, आम जन को उसका लाभ दिलाने के लिए अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने की बात कही है राजस्थान की भाजपा सरकार प्रदेश की पूर्व सरकार द्वारा हुए भ्रष्टाचार की जांच एवं पेपर लीक करके करोड़ों युवाओं के भविष्य को उजाड़ने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है भाजपा सरकार आम जनता के विकास के लिए हर समय तत्पर है। विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन का प्रस्ताव पढ़ते हुए बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाने, कोटा सांसद ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाने, किसान के बेटे को उपराष्ट्रपति जैसे पद पर विराजमान किया इस बात का अभिनंदन किया नरेंद्र मोदी सरकार की जन धन योजना, मिशन स्वच्छ भारत, आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी सैंकड़ो योजनाओं को देश को समर्पित किया इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन है। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन पत्र का अनुमोदन करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर निर्माण कर देश को समर्पित किया तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को जीने की आजादी मिली, कोरोना काल में डॉक्टरों का हौसला बढ़ाना और देशवासियों को निशुल्क स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध कराना चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी एवं अतुलनीय कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। सत्यप्रकाश आचार्य ने राजनीतिक प्रस्ताव रख संबोधित किया मुमताज अली भाटी ने राजनीतिक प्रस्ताव का अनुबोधन करते हुए संबोधन दिया। संगठन प्रभारी ओम सारस्वत व दसरथ सिंह शेखावत ने संगठन की सरचना और आगामी कार्यक्रमों को लेकर संबोधित किया। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने प्रदेश कार्यसमिति में पधारे सभी का स्वागत किया और देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

आज की इस कार्यसमिति बैठक में आईटी सेल प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर चारण, पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, महामंत्री मोहन सुराणा, महेश मूंड, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, श्याम सुंदर पंचारिया, मोहन मेघवाल, उपाध्यक्ष हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, गोकुल जोशी, जितेंद्र रजवी, सवाई सिंह, शिव प्रजापत, राधादेवी सियाग,कुंभाराम सिद्ध, आस्करण भट्टड, मंत्री मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास, जितेंद्र सोलंकी, भारती अरोड़ा, अनु देवी सुथार, गोपाल अग्रवाल, देवीलाल मेघवाल, मनमोहन सिंह, भागीरथ चांवरिया, प्रवक्ता अशोक प्रजापत, मोर्चा अध्यक्ष चंद्र मोहन जोशी, भंवरलाल जांगिड, ओमप्रकाश मीणा, सुमन छाजेड़, जसराज सिंवर, विनोद गिरी गुसाई, सरोज भोभारिया, राजाराम सीगड़, वेद व्यास जिला कार्यकारणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष, पार्षद उपस्थित रहे।


मनीष सोनी
जिला मंत्री, मिडिया संयोजक भाजपा बीकानेर शहर।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!