Bikaner Live

विधायक श्री सारस्वत ने कहा, ‘बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी’
soni


बीकानेर, 23 जुलाई। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण  द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत आम बजट आत्मनिर्भर भारत की राह प्रशस्त करने वाला बजट है। यह बजट सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी है। इसमें समाज के हर वर्ग का कल्याण निहित है। ऐतिहासिक बजट से स्पष्ट है कि अगले पांच वर्षों सरकार का फोकस गरीब, महिला, युवा, व्यापारी और अन्नदाता के विकास पर रहेगा। उन्होंने कहा कि बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश से 1 करोड़ शहरी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की शहरी आवास जरूरतों को पूरा किए जाने, छह करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री आधारित करने, 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने, मुद्रा लोन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए करने, 500 टॉप कंपनियों में 5 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप कराने, महिलाओं एवं बालिकाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान करने, 1 करोड़ घरों को 300 यूनिट तक हर महीने बिजली फ्री करने, नई टैक्स रिजीम में 7.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री करने, कैंसर दवा पर कस्टम ड्यूटी कम व दवा सस्ती करने जैसी घोषणाओं से देश-प्रदेश के हर वर्ग एवं क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। विधायक ने कहा कि यह बजट गरीब कल्याण, किसानों के उत्थान का बजट है। माताओं, बहनों, बेटियों को आगे बढ़ाने वाला एवं निम्न व मध्यमवर्ग को सशक्त बनाने वाला लेखा-जोखा है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!