बीकानेर। पूर्व यूआईटी चैयरमेन ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण द्वारा जारी बजट को सर्वस्पर्शी बजट बताया है। महावीर रांका ने बताया कि बजट में गरीब, युवा, महिला और अन्नदाता के साथ हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। खास बात यह है कि सैलरीड क्लास को भी राहत दी गई है। ये बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की संकल्पना की ओर ले जाना वाला बजट है, इससे देश आर्थिक तरक्की की ओर बढ़ेगा। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि कैंसर दवाओं, सोलर सेट, मोबाइल फोन और चार्जर जैसी आवश्यक सेवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है तो दूसरी और नई टैक्स रिजीम के माध्यम से कर स्लैब में बदलाव कर मध्यम वर्ग को राहत दी गई है। युवाओं के लिए मुद्रा लोन की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करना तथा टैक्सेज को सरल बनाने, करदाता सेवाओं में सुधार, कर निश्चिंतता प्रदान करने के प्रयास भी स्वागत योग्य हैं।