Bikaner Live

21 श्यामभक्तों को मिली प्रन्यास की साधारण सदस्यता
soni


बीकानेर। श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर द्वारा सनातन धर्मावलम्बी 21 श्याम भक्तों को प्रन्यास की साधारण सदस्यता प्रदान की गई है। प्रन्यास के महासचिव सुरेशचन्द्र भसीन ने बताया कि जयपुर रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। इसलिए मंदिर के निर्माण में तीव्रगति लाने व मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिले इसके लिए नियुक्त सदस्यगण अपना महत्वपूर्ण योगदान व सहयोग प्रदान करेंगे। महासचिव सुरेशचन्द्र भसीन ने बताया कि अशोक तंवर, गोविन्द ग्रोवर, संजय तलवाडिय़ा, सुरेश चावला, बलविन्द्र चुघ, चंद्रमोहन अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, जुगलकिशोर जोशी, आनन्द सिंह राठौड़, श्यामसुंदर सारड़ा, केदार सारस्वत, नरेन्द्र खत्री, विकास गर्ग, रामेश्वरलाल, सुदर्शन कोठारी, विकेश बंसल, राजेश बंसल, दर्शन सोलंकी, अनिल शर्मा, राजेश गर्ग, वीरेन्द्र शर्मा को प्रन्यास की साधारण सदस्यता प्रदान की गई है।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!