Bikaner Live

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जागरुकता शिविर कल
soni


बीकानेर महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र के निर्देशानुसार
दिनांक 01.08.2024 को प्रातः 11.00 बजे से मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन, रानीबाजार बीकानेर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रचार प्रसार हेतु एक दिवसीय जागरुगता शिविर लगाया जायेगा।

श्री मैढ़ क्षत्रिय सोनी ट्रष्ट, बीकानेर के अध्यक्ष बद्री नारायण डांवर ने बताया कि उक्त शिविर के दौरान जिला उद्योग केन्द्र एवं वाणिज्य विभाग से सम्बन्धित उक्त योजना के अलावा कई सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने हेतु विभिन्न अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहकर आम लोगों को योजनाओं की जानकारी देगें तथा मौके पर योजनाओं के आवेदन भी भरे जायेगें। अध्यक्ष बद्री नारायण डांवर ने समाज के लोगों से
शिविर का अधिकाधिक लाभ लेने का आग्रह किया है ।


**बीकानेर में पी.एम. विश्वकर्मा योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन गुरुवार को**

बीकानेर, रानी बाजार स्थित मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन में दिनांक 01 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 बजे से पी.एम. विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर का आयोजन उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

### **प्रमुख योजनाएं और जानकारी**

शिविर में मुख्य रूप से निम्नलिखित योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी:

1. **पी.एम. विश्वकर्मा योजना**: यह योजना पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसमें पहले चरण में 1 लाख रुपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 18 माह की अवधि के लिए और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर 30 माह की अवधि के लिए उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त, बुनियादी और उन्नत प्रशिक्षण के लिए भत्ता और टूलकिट खरीदने हेतु 15,000 रुपये की सहायता भी शामिल है।

2. **प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम**: इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार सृजन करना है।

3. **राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना**: यह योजना राज्य में निवेश को बढ़ावा देने और उद्योगों की स्थापना के लिए सहायता प्रदान करती है।

4. **बुनकर परिचय पत्र और आर्टीजन परिचय पत्र**: इन पहचान पत्रों के माध्यम से कारीगरों और शिल्पकारों को विशेष लाभ प्रदान किए जाते हैं।

5. **उद्यम रजिस्ट्रेशन**: उद्यमियों और व्यवसायों के लिए अनिवार्य पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी।

### **शिविर में भागीदारी**

इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जो योजनाओं से संबंधित जानकारी और सहायता प्रदान करेंगे। श्री महेन्द्र कुमार, सीएससी प्रभारी, बीकानेर से अनुरोध किया गया है कि वे शिविर में पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए दो सीएससी धारकों को उपस्थित रखें, जो आवेदन पत्र तैयार करने में सहायता करेंगे। शिविर में श्री सुरेन्द्र कुमार, उप आयुक्त (शिविर प्रभारी), श्री सोहन लाल जाट, जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी, और श्री राजू राम, वरिष्ठ सहायक भी उपस्थित रहेंगे।

### **आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेज**

पी.एम. विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करने के इच्छुक लोग अपने नजदीकी सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) से संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, बैंक विवरण, राशन कार्ड, और आधार से लिंक मोबाइल नंबर शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

### **विशेष अनुरोध**


श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन के अध्यक्ष बद्रीनारायण डॉवर ने शिविर के आयोजन के लिए  ज्यादा से ज्याद स्वर्णकारों  को सूचित करने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 1 अगस्त को सुबह 11:00 से आयोजित होने वाले कैंप में
1. बढ़ई (सुथार)

2. नाव निर्माता

10. मोची (चर्मकार) / जूता कारीगर 11. राजमिस्त्री

3. अस्त्रकार

12 टोकरी / चटाई / झाडू निर्माता/कॉयर बुनकर

4 लोहार

13. गुड़िया और खिलौना निर्माता

5. हथौड़ा और टूलकिट निर्माता

14. नाई 15. गाला निर्माता (मालाकार)

• ताला बनाने वाला

7. सुनार

16. घोबी

8. कुम्हार

17. दर्जी

2. मूर्तिकार

18. मछली पकड़ने का जाल निर्माता
आदि भाग ले सकते हैं।
• 1 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर पहले चरण में। (अवधि-18 माह)

• 2 लाख रूपये तक का ऋण 5 प्रतिशत ब्याज दर पर दुसरे चरण में। (अवधि-30 माह)

●5-7 दिन का बुनियादी प्रशिक्षण । (रु. 500/- प्रतिदिन भत्ता) इच्छुक उम्मीदवार 15 दिवस का उन्नत प्रशिक्षण के लिए भी नामांकन कर सकते हैं। (रु. 500/- प्रतिदिन भत्ता)

●15,000/- रूपये उन्नत किस्म के टूलकिट खरीदने हेतु । • पीएम विश्वकर्मा पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र मिलेगा।

• प्रत्येक डिजिटल ट्रांजेक्शन होने पर 1/- रूपये का लाभ मिलेगा।

इस शिविर के माध्यम से पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी, जिससे वे इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय को विकसित कर सकेंगे।

*श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार भवन रानी बाजार गुरुद्वारा के सामने बीकानेर*
*दिनांक 1 अगस्त समय सुबह 11 बजे*
*बद्रीनारायण डॉवर +918955878983*

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!