Bikaner Live

*राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 को, अधिक से अधिक एल्बेंडाजोल दवा खिलाने के निर्देश*
soni

बीकानेर, 5 अगस्त। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दौरान एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इससे जुड़ी तैयारी समय पर करने तथा प्रत्येक पात्र को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाने के निर्देश दिए।

रतनू ने बताया कि कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम लेडी एल्गिन स्कूल में आयोजित किया जाएगा। दवा लेने से वंचित रहे बच्चों व किशोर-किशोरियों को चिन्हित कर, 17 अगस्त को माॅप-अप दिवस पर एल्बेंडाजोल टैबलेट देना सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। समारोह के जिला नोडल अधिकारियों को जिला कार्यक्रम समन्यक एवं जिला औषधि भंडार से समन्वय रखते हुए एल्बेंडाजोल गोलियों की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता व समय पर वितरण सुनिश्चित करने को कहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों, तकनीकी संस्थानों, उच्च शिक्षण संस्थानों पर निःशुल्क खिलाई जाएगी। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 5 वर्ष के अपंजीकृत बच्चों तथा विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों की सूची बनाकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है।

*बजट घोषणा एवं योजनाओं पर की चर्चा*

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रतनू ने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते की और भूमि आवंटन संबंधी कार्यों के प्रस्ताव अविलंब भिजवाने व टाइमलाइन बनाकर काम करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के तहत वंचित पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को योजना के लाभ, पात्रता और सुरक्षित मातृत्व के बारे में जानकारी दी जाए। राजश्री योजना से अधिक से अधिक बालिकाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएं। उन्होंने ई-फाइलिंग प्रणाली में तेजी लाने, केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग संयुक्त निदेशक एल.डी पवार, उद्योग विभाग महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ. शिव प्रसाद जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!