नोखा l यहां तहसील परिसर स्थित अर्केश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास प्रारंभ होने के साथ ही अर्केश्वर महादेव परिवार की टीम के दिनेश सिंह राजपुरोहित की अगुवाई व विद्यवान पंडित बलराम कठातला रोड़ा व लालचन्द उपाध्याय के सानिध्य में चल रही भगवान महादेव की विशेष पुजा अर्चना व शहस्त्र सन के क्रम में शुक्रवार 16 अगस्त को महादेव का गंगाजल और तीर्थो के जल, कुशाजल, इत्र जल, दुग्धजल, मीठा जल व टीम अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी द्वारा माहेश्वरी समाज उत्पती स्थल लोहागर धाम से लाए गये जल से सहस्त्र धारा अभिषेक और सफेद तिल से सहस्त्र सन बड़े ही भक्ति भाव व श्रद्धा के साथ किया गया।
पूजा करने वालों में दिनेशसिंह राजपुरोहित, मोहित जोशी, ललित माहेश्वरी, सुरेश झंवर, ओमप्रकाश राठी, मदन जोशी, इन्द्रचन्द मोदी, विजय मारू, जयकरण-चारण, बाबूलाल साध, राधेश्याम सोनी, श्याम सोनी, घनश्याम छींपा, हरी पारीक, गोपाल- मालानी, घनश्याम सेवग, उमेश राठी, महादेव नाई, ब्रहमप्रकाश तंवर, शिवलाल सुथार, दामोदर पुरोहित आदि टीम के सभी सदस्यों सहित बड़ी तादाद में उपस्थित नर-नारी श्रद्धालुओ ने पुजा व महा आरती से पुण्यलाभ लिया।
*महाप्रसाद आज*
टीम के दिनेश सिंह राजपुरोहित के हवाले से टीम के इन्द्रचन्द मोदी ने बताया कि शनिवार 17 अगस्त को सांय मंदिर परिसर में प्रदोष पुजा के बाद महा प्रसादी का आयोजन होगा। सभी शिव भक्त भगवान महादेव का प्रसाद ग्रहण करें।