Bikaner Live

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध, आक्रोश रैली निकाल कर किया मौन प्रदर्शन
soni

बांग्लादेश ही नहीं, विश्व के किसी भी देश में हिन्दुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं : श्रीसरजूदासजी महाराज

बीकानेर। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध शुक्रवार को सर्व हिन्दू समाज द्वारा संत-महात्माओं के सान्निध्य में हिन्दू आक्रोश रैली निकाली गई। गांधी पार्क से कलक्ट्रेट तक भगवा ध्वज लहराते हुए रैली निकाली गई। रैली को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय संत श्रीसरजूदासजी महाराज ने कहा कि हिन्दुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा चाहे वह बांग्लादेश हो या विश्व का कोई भी देश हो। शिवबाड़ी के महंत स्वामी विमर्शानंदजी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हिन्दुओं पर जो अत्याचार हो रहा है वह असहनीय है। मौन रहकर निकाली गई इस हिन्दू आक्रोश रैली में महन्त श्रीवसुन्धरा बहुमुखीजी, महन्त श्रीनिवासनजी, महन्त ओमकारजी केदारनाथ गुफा, एस्कान मंदिर के श्री सन्कर्षण पिर्य दासजी के नेतृत्व में हजारों सनातनी उपस्थित रहे। विश्व हिन्दु षरिषद, हिन्दु जागरण मंच, स्वदेशी जागरण, भाजपा सहित अनेक संगठनों, के पदाधिकारी, कार्यकर्ता रैली में शामिल रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!