– बॉर्डर एरिया में पौधरोपण !!
बीकानेर । भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पवित्र अवसर पर कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने भारत पाक सीमा स्थित सांचू पोस्ट पर सेना के जवानों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया।
विधायक भाटी श्री कोलायत के सीमावर्ती क्षेत्र भारत-पाक सीमा स्थित सांचू पोस्ट पर राष्ट्र की सेवा में समर्पित सेना के जवानों, सुरक्षाकर्मियों तथा स्टाफ को मिष्ठान खिलाकर अत्यंत हर्ष व गर्व के साथ स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर भाटी ने कहा कि हमारे देश की सेना विश्व की प्रमुख सेनाओं में से एक है जो युद्ध काल में दुश्मन के दांत खट्टे करना जानती है। वहीं शान्ति काल में सेवा के अनुशासन व सेवा भाव हम सबके लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर 124 बटालियन बीएसएफ़ के कंपनी कमांडर संजय तिवाड़ी एवं अन्य सैन्य जवानों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण हेतु संकल्पित हुए ।