Bikaner Live

विप्र फाउण्डेशन की जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार व्यास व पाणेचा बने महामंत्री
soni

बीकानेर 4 सितंबर 2024 – विप्र फाउंडेशन बीकानेर संगठनात्मक बैठक के बाद राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर पुरोहित की अनुमोदन उपरांत जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है।
विप्र फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री अमित व्यास ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत व जिला अध्यक्ष किशन जोशी की अनुशंसा पर जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें एडवोकेट मुकुंद व्यास व गणेश पाणेचा को जिला महामंत्री व कैलाश सारस्वत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही जुगल किशोर सेवग, सुधाकर आसोपा, लक्ष्मण उपाध्याय को उपाध्यक्ष बनाया गया तथा , सुभाष पुरोहित संयुक्त महामंत्री , शिव शंकर , रितेश श्रीमाली को सचिव साथ ही सुनील पुरोहित व मोहित दाधीच को सह सचिव के साथ 5 आमंत्रित सदस्योंआदि को जिम्मेदारियां दी गई।
व्यास ने बताया की सभी साथियों की समाज के प्रति निष्ठा व कार्य करने की लगन को देखते हुवे जिम्मेदारियां दी गई है। तथा साथ ही यह संकल्प भी दिलाया गया की समाज के हर तबके को आगे बढ़ाने में लगातार कार्य करेंगे तथा साथ ही संगठन की नीतियों के अनुरूप कार्य करेंगे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!