Bikaner Live

*जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा-2025 के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित*
soni

बीकानेर, 4 सितंबर। पी.एम. श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बीकानेर में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025-26 कक्षा 6 के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
कार्यक्रम में मुख्या जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक महेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी गजानन्द सेवग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश सहित सभी खण्डों के मुख्य खण्ड शिक्षा अधिकारी शामिल हुए।
विद्यालय के प्राचार्य इलियास खान ने विगत वर्षों के प्रयास एवं विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाने वाले विद्यार्थियों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने इस वर्ष भी कक्षा 6 में अधिक से अधिक आवेदन पत्र भरवाने की अपील की।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों से आवेदन करने हेतु प्रोत्साहित करने तथा प्रतिदिन भरे गए आवेदन की सूचना से अवगत कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए हैं।
विद्यालय के उप-प्राचार्य गौरव गुप्ता ने आनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया को पी. पी.टी. के माध्यम से सभी अधिकारियों को समझाया।
इस दौरान पी.एम. श्री. योजना के तहत विद्यालय में आयोजित टेराकोटा (मोलेला) तथा उस्ता कला कार्यशाला का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महावीर सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

*महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन्न*

Read More »
error: Content is protected !!