बीकानेर, 4 सितंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 5 सितंबर गुरुवार को जिला परिषद सभा भवन में दोपहर 12:15 बजे से आयोजित होगी। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस बैठक में एसएफसी एफएफसी का सप्लीमेंट्री प्लान , 10 लाख से अधिक विकास कार्यों का अनुमोदन, पानी, बिजली और पंचायती राज विभाग को हस्तांतरित पांच विभागों से संबंधित कार्य सहित गत करवाई का पठन और पुष्टि सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।