Bikaner Live

*शिक्षा, संस्कार और संस्कृति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर* *विधायक ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में की शिरकत*
soni

बीकानेर, 4 सितंबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए महिलाओं की भूमिका अहम है। यह महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज का नेतृत्व करेंगी तो समाज और अधिक तेज गति से प्रगति करेगा।
विधायक श्री व्यास ने बुधवार को एसबीआई-आरसेटी कार्यालय में आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। श्री व्यास ने कहा कि समाज के उत्थान में आरसेटी द्वारा किए गए प्रयास अनुकरणीय हैं। इससे महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने वित्तीय साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे समाज की आर्थिक समृद्धि का आधार बताया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता से लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं और अपने संसाधनों का उचित उपयोग कर सकते हैं। विधायक श्री व्यास ने कहा कि महिलाएं अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ ही उन्हें संस्कारित भी करे। शिक्षा, संस्कार और संस्कृति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर है।
सहायक निदेशक (जनसंपर्क) हरि शंकर आचार्य ने कहा कि वित्तीय साक्षरता का प्रसार समाज के प्रत्येक वर्ग में होना चाहिए, जिससे आर्थिक जागरूकता का स्तर ऊँचा उठ सके। उन्होंने यहां प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं की सफल कहानियों को संकलित करने का सुझाव दिया।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एस. एन. हर्ष ने स्वास्थ्य और वित्तीय साक्षरता के बीच के अटूट संबंध को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि एक समाज तभी स्वस्थ बन सकता है, जब लोग आर्थिक रूप से सक्षम हों और सही निर्णय लेने में सक्षम हों।
जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक वाई. एन. व्यास ने बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के विविध पहलुओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सही वित्तीय जानकारी के माध्यम से लोग अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बना सकते हैं।
संस्थान निदेशक दिनेश कुमार जैन ने आभार जताया और समाज में वित्तीय साक्षरता के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक लोगों को इसमें शामिल करने का आह्वान किया।
इस दौरान राजीविका के रघुनाथ डूडी, किशन चौधरी, अनिल आचार्य, मुरली व्यास, योगेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन कपिल पुरोहित ने किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

*महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय और बेसिक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में ‘नवाचार एवं उद्यमिता: सामाजिक, आर्थिक एवं तकनीकी परिप्रेक्ष्य’ विषयक अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस सम्पन्न*

Read More »
error: Content is protected !!