बीकानेर 4 सितंबर 2024 छोटी काशी बीकानेर एक धार्मिक नगरी के साथ-सा अपने अनोखे अंदाज से कुछ नया अनोखा करने के लिए विख्यात होता रहा है। बीकानेर में ही गोधन मित्र महेंद्र जोशी और उनके सपुत्र द्वारा पिछले 4 साल से लगातार गो धन से गणेश महोत्सव के लिए विशेष रूप से गणेश की प्रतिमा बनाई गई है । यह गणेश प्रतिमा देखने में बहुत ही सुंदर और आकर्षक है वहीं यह प्रदूषण मुक्त और शुद्धता की एक अनूठी मिसाल है ।
….गोबर से बन रही साफा पहने गणेश की 3 व 5 और 12 इंच की मूर्तियां
गोधन मित्र संस्थान की तरफ से इको फ्रेंडली गणेश मूर्तियां बनाई जा रही है। गणेश चतुर्थी से पूर्व हजारों मूर्तियां बना . चुके हैं। साफा पहने गजानन की मूर्तियां तीन पांच व 12 इंच साइज़ और इन्हें विभिन्न रंगों से सजाया जा रहा है। संस्थान के महेंद्र जोशी बताते हैं कि लोगों को यह काफी पसंद आ रही है। विसर्जन घर के गमले में ही किया जाएगा तो यह खाद के रूप में काम आएगी।