बीकानेर। पुनरासर बाबे का मेला कल से शुरू होने जा रहा है। जिसके लिए रोड़वेज की और से भी हर वर्ष बसों की व्यवस्था की जाती रहीं। इस बार भी बीकानेर शहर के लोगों के लिए रोड़वेज ने बस की व्यवस्था की है। ये बसें एमएम ग्राउण्ड के आगे मिलेगी। पुनरासर यात्रियों के लिए एमएम ग्राउण्ड के आगे से 9 और 10 सितम्बर को बसें मिलेंंगी। जिसके लिए आदमी के लिए 60 रूपए और महिला के लिए 35 रूपए किराया होगा।
बता दे कि हर वर्ष यह गाडिय़ां जस्सुसर गेट क्षेत्र में कोठारी की और जाने वाले तिराहे पर लगती है लेकिन यातायात व्यवस्था को लेकर इस बार जगह में बदलाव किया गया है।
