Bikaner Live

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर- पक्षियों के ईलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर में टेबल भेंट की*
soni

बीकानेर । अपने लिए जीए तो क्या जीए.. जी तू जी जमाने के लिए.., इस गीत की सार्थकर्ता को सिद्ध करते हुए बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ से जुड़े नीरज तिवारी, श्याम जोशी, रमेशचंद्र वर्मा, घनश्याम भार्गव, करणीदान ने प्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता की प्रेरणा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर में एक मिनी ऑपरेशन की सेंटर टेबल भेेंट की है। इस टेबल की आवश्यकता रेस्क्यू सेंटर में लंबे समय से महसूस की जा रही थी।फोटो जर्नलिस्ट दिनेश गुप्ता फोटो खींचने के शौक के साथ पशु-पक्षियों की सेवा की सेवा में विशेष रूचि रखते हैं। इसके चलते उन्होंने कई बार रेस्क्यू सेंटर में देखा कि घायल पक्षियों को यहां उपचार के लिए लाए जाने पर उन्हें जमीन पर बोरी पर ही लिटाकर पट्टी, प्लास्टर, ग्लुकोज वगैरह दिया जाता था। इसके साथ ईलाज के लिए एक अतिरिक्त व्यक्ति की आवश्यकता सदैव रहती थी जो पक्षी को पकडक़र रख सके। लेकिन अब इस टेबल पर घायल पक्षी या छोटे पालतु पशु को लेटाकर उसे टेबल पर ही लगे बेल्ट से बांधकर, पास में ही ग्लुकोज या दवा देने के लिए स्टेण्ड भी लगा दिया गया है। इतना ही नहीं, घायल पक्षी के खून आने की स्थिति में टेबल के सेंटर में ही इस प्रकार से प्रबंध किया गया है कि खून या अन्य मवाद वगैरह नीचे रखी बाल्टी में एकत्रित हो जाएगा। इससे ईलाज में भी सुविधा रहेगी। सभी खर्च्र लगाकर रेस्क्यू सेंटर के इंचार्ज सीताराम को भें ट दी है बीकानेर दवा विक्रेता संघ के ने जो नेक कार्य में भागीदार बनी है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!