Bikaner Live

जश्न – ए – ईद मिलादुन्नबी सम्मान  कार्यक्रम में बच्चों ने दिलकश प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोहा
soni

बीकानेर। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर सोमवार को शहर के शीतला गेट क्षेत्र में जुलूस ए मुहम्मदी निकाला जाएगा जिसमे हजारों की तादाद में मुस्लिम धर्मावलंबी शरीक होंगे। इससे पहले डारान यूथ समाज द्वारा शीतला गेट स्थित डारान चौंक में मदरसा के पढ़ने वाले बालक -बालिका द्वारा बच्चों के लिए खास प्रोग्राम जश्न – ए – ईद मिलादुन्नबी 2024 आयोजित किया गया । डारान यूथ समाज के तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद हुसैन डार ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज कुरआन शरीफ की तिलावत के साथ हुआ । इसके बाद मदरसों से आए बालक बालिकाओं ने नात शरीफ, किरअत, सवाल- जवाब और तकरीर की प्रस्तुतियां दी।
कई प्रस्तुतियां ,कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बेहद पसंद आई और सबने बच्चों की तारीफ की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय भाजपा के पार्षद हसन अली टाक थे। इस अवसर पर समाज सेवी और पत्रकार सैय्यद अख्तर, हाफिज नोशाद सहित समाज के बुजुर्ग लोगों ने बच्चों को मालाएं एवं बेहतरीन शिक्षा के सर्टिफिकेट बांट कर उनकी हौसला अफजाई की। सम्मानित में मोहम्मद इस्लाम ,आशीष खान, सुफियान अली ,राजा अरमान खान, मोहम्मद नवाज ,शाहनवाज, समीर चूड़ीगर, अनीश, अल्ताफ खान, अफरीदी, फिरोज, असलम, अकरम, फैजान , नईम अख्तर ,मोहम्मद दानिश, खान जावेद जारिया, शबनम, सलमा सकिना सहित आदि बच्चे शामिल रहे।
फोटो 01 संलग्न है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!