Bikaner Live

*बेघर घुमंतू बनेंगे जमीन के मालिक, जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देंगे निशुल्क पट्टा* *रवींद्र रंगमंच पर होगा जिला स्तरीय समारोह*
soni

बीकानेर, 1 अक्टूबर। राजस्थान में रहने वाली 32 विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू जाति के दर—दर घूमने वाले बेघर लोग अपने स्थाई घर का सपना साकार करेंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा बुधवार 2 अक्टूबर को प्रातः 11:30 बजे जयपुर के दुर्गापुरा, टोंक रोड स्थित राज्य कृषि प्रबंध संस्थान मे आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में विमुक्त, घुमंतू एवं अर्द्ध घुमंतू परिवारों को आवासीय पट्टा वितरण करेंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा उपस्थित रहेंगी।

पट्टा वितरण कार्यक्रम एक साथ राज्य एवं जिला स्तर पर आयोजित होगा। राज्य स्तरीय समारोह को समस्त जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में लाइव दिखाया जाएगा।

चयनित 10 जिलों के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संवाद भी करेंगे। कुल चयनित 20,721 परिवारों को प्रथम चरण में पट्टे दिए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे।

पट्टा वितरण का जिला स्तरीय समारोह रवींद्र रंगमंच पर आयोजित होगा। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने मंगलवार को इससे जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!