निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 अक्टूबर 2024 को विश्व अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र नोखा के भाग संख्या 199 की 102 वर्षीय मतदाता चिनखा देवी पत्नी बोगाराम एवं भाग संख्या 202 के निम्बाराम पुत्र घेवराराम को नोखा उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ ने उनके निवास पर जाकर निर्वाचन अधिकारी की ओर से अभिवंदन पत्र देकर सम्मानित किया इस दौरान उपखंड अधिकारी कार्यालय के नायब तहसीलदार चुनाव शेरसिंह राठौड़ और B.L.O साथ थे ।