बीकानेर होटल राजमहल स्टेशन रोड के सभागार में राजस्थानी कवयित्री सम्मेलन के आयोजन में गौ धन मित्र के बने गोबर के गमलों में पौध सहित तैयार मोमेंटो को प्रदान कर सभी कवयित्रियों का सम्मान किया गया। आयोजक श्रीमती मोनिका शर्मा जी का धन्यवाद जिन्होंने हमें सेवा देने का अवसर प्रदान किया। मंच पर श्री गंगासिंह विश्व विद्यालय के कुलपति श्री मनोज दीक्षित,राजस्थानी भाषा के साहित्यकार श्री मदन सैनी,सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री नरेश गोयल आदि उपस्थित थे ।
गौ धन मित्र के पर्यवारण अनुकूल गोबर के गमलों को प्रतीक चिह्न में भेंट करने की सभी अतिथियों ने सराहना की।