Bikaner Live

राजस्थानी कवयित्री सम्मेलन के आयोजन मैं नवाचार गौ धन मित्र के बने गोबर के गमलों में पौध लगा मोमेंटो को प्रदान .
soni

बीकानेर होटल राजमहल स्टेशन रोड के सभागार में राजस्थानी कवयित्री सम्मेलन के आयोजन में गौ धन मित्र के बने गोबर के गमलों में पौध सहित तैयार मोमेंटो को प्रदान कर सभी कवयित्रियों का सम्मान किया गया। आयोजक श्रीमती मोनिका शर्मा जी का धन्यवाद जिन्होंने हमें सेवा देने का अवसर प्रदान किया। मंच पर श्री गंगासिंह विश्व विद्यालय के कुलपति श्री मनोज दीक्षित,राजस्थानी भाषा के साहित्यकार श्री मदन सैनी,सुप्रसिद्ध समाज सेवी श्री नरेश गोयल आदि उपस्थित थे ।


गौ धन मित्र के पर्यवारण अनुकूल गोबर के गमलों को प्रतीक चिह्न में भेंट करने की सभी अतिथियों ने सराहना की।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

Related Post

error: Content is protected !!