Bikaner Live

डॉ. सोनी व डॉ. जाखड़ हुएं सम्मानित
soni

नोखा। 9वें आयुर्वेद दिवस (धन्वंतरि जयंती) के अवसर पर मंगलवार 29 अक्टूबर 2024 धनतेरस के दिन बीकानेर में आयोजित समारोह में नोखा के. सी. नगर स्थित स्व. खूमचंद गट्टानी राजकीय ब्लॉक आयुष चिकित्सालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारीयों डॉ. राजेंद्रकुमार सोनी व डॉ. मनोज जाखड़ को अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के फलस्वरुप आयुर्वेद विभाग राजस्थान द्वारा सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार बीकानेर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. घनश्याम रामावत व उपनिदेशक डॉ.प्रभुदयाल जाट द्वारा प्रदान किया गया ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!