Bikaner Live

*जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने सीएलजी और शांति समिति सदस्यों के साथ की बैठक*
soni

*पैदल मार्च निकाल लिया कानून व्यवस्था का जायजा*

बीकानेर, 30 अक्टूबर। दीपावली के अवसर पर बुधवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्री कावेंद्र सागर ने कोतवाली थाने में सीएलजी और शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने पांच दिवसीय दीपोत्सव को पूर्ण उत्साह और आपसी सौहार्द के साथ मनाने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि बीकानेर की गंगा-जमुनी संस्कृति पूरे देश में विख्यात है। यहां की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी यह उत्सव मनाएं। उन्होंने दीपावली के मद्देनजर जारी आदेशों और यातायात नियमों की पालना करने के साथ पटाखे फोड़ते समय पूरी सावधानी रखने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके मद्देनजर पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। सीएलजी और शांति समिति के सदस्य भी इसमें भागीदारी निभाएं। इस दौरान सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) रमेश देव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी, सीओ सिटी श्रवण कुमार संत सहित शहर के सभी थानाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने यहां से कोटगेट, केईएम रोड होते हुए सादुल सिंह सर्किल तक पैदल मार्च किया और कानून व्यवस्था की स्थिति जानी। उन्होंने अगले दो दिनों तक नो व्हीकल जोन की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

देश की पहली राजकीय कन्या सैनिक विद्यालय का किया लोकार्पण भामाशाह श्री पूनमचंद राठी ने दान किए 108 करोड़*-केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल और शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने किया लोकार्पण *

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
01:36