Bikaner Live

कांग्रेस युवा नेता नागौरी के जनाजे को हजारों नम आंखों से दिया कंधा
soni

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव समाजसेवी इकरामुद्दीन नागोरी के जनाजे की नमाज रविवार की सुबह गोपेश्वर बस्ती पिंजरा कब्रिस्तान में अदा करवाई गई ओर सुपुर्दे खाक किया गया।
नमाजे जनाजा मे पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद, पूर्व उप महापौर मोहम्मद हारून राठौर ,फलोदी नगर पालिका के उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम , शहर कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, कांग्रेस नेता साजिद सुलेमानी , मुस्लिम राष्ट्रीय महासभा सचिव एनडी कादरी, ऐडवोकेट सकीना खान, पत्रकार सैय्यद अख्तर, समाज सेवी सिकंदर राठौड़, प्रोपर्टी डीलर
इकबाल समेजा , कांग्रेस नेता जाकिर नागोरी , पार्षद रमजान कच्छावा, इस्माइल खिलजी, शकील अहमद, रियाज कुरेशी ,इनायत कुरैशी ,इमरान लोधी ,मोहम्मद शोएब ,हसन अली ,साकिर अली चौपदार, अनवर अजमेरी, पार्षद प्रतिनिधि ताहिर हुसैन कादरी, मोहम्मद सलीम लोहार एंव बीकानेर शहर के अलावा आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी नमाजे जनाजा में शामिल हुए।
नागौरी के निधन पर दूरभाष पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला , पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल , पूर्व मंत्री भवर सिहं भाटी, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल ,कमल कल्ला, बल्लभ कोचर, सुमित कोचर ने गहरा दुख प्रकट किया है।
( फोटो 01 दिवंगत कांग्रेस नेता इकरामुद्दीन नागौरी का फाइल फोटो संलग्न है।)

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

http://

Related Post

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

Read More »
error: Content is protected !!