Bikaner Live

टोल लूट प्रकरण में वांछित आरोपीगण गिरफ्तार
soni

टोल लूट प्रकरण में करीबन 02 माह से फरार वांछित तीन आरोपीगण को किया गया गिरफ्तार ।

गिरफ्तारशुदा आरोपीगण से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी ।

महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस व श्री कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं श्री सौरभ तिवाडी आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर व श्री कैलाश सिंह सान्दू आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला बीकानेर व श्री अमरजीतसिंह चावला आरपीएस वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकटतम सूपरविजन मे श्री जेठाराम उनि थानाधिकारी दन्तौर के नेतृत्व में टीम गठीत की जाकर मुकदमा नम्बर 66/2024 पुलिस थाना दंतौर जिला बीकानेर मे वांछित आरोपीगण 01. बलवन्तसिंह पुत्र खुमाणसिंह जाति राजपूत सोढा उम्र 30 साल निवासी बिजैरी पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर, 02. बलबीरसिंह उर्फ बलवन्त पुत्र भीमसिंह जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी चक 01 सीडी छीला कश्मीर कांधरली पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर, 03. खीमसिंह उर्फ खीवसिंह उर्फ खेतसिंह पुत्र जयसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी चक 01 सीडी छीला कश्मीर पुलिस थाना रणजीतपुरा जिला बीकानेर को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम

  1. श्री जेठाराम उनि थानाधिकारी
  2. श्री कुलदीप कुमार कानि 1647
  3. श्री हीरालाल कानि 864
  4. श्री ओमप्रकाश कानि 1526
Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!