Bikaner Live

सेवा परमो धर्म परमार्थ टीम की अनोखी पहल: पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र स्थापित किए गए
soni

बीकानेर में सेवा परमो धर्म परमार्थ टीम ने एक अनोखी पहल की है, जिसमें उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र स्थापित किए हैं।

इस पहल के तहत, टीम ने शहर के 25 स्थानों पर चुग्गा पात्र स्थापित किए हैं, जिनमें बाजरी और ज्वार भरकर पक्षियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।

टीम के सदस्यों ने बताया कि यह पहल कई वर्षों से निरंतर की जा रही है, जिसमें समाजसेवी महानुभावों का सहयोग लिया जाता है। इस पहल के माध्यम से, टीम पक्षियों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था करने का प्रयास कर रही है।

इस अवसर पर, टीम के सदस्यों ने कहा कि यह पहल न केवल पक्षियों के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि यह पहल हमें प्रकृति के प्रति जागरूक करने और हमारे आसपास के जीव-जन्तुओं के प्रति सहानुभूति रखने की आवश्यकता की याद दिलाती है।

इस पहल में शामिल टीम के सदस्यों में राजेंद्र विश्नोई, रवि कुकरा,जुगल राठी,अशोक चांडक ,अशोक डांवर, बाबूलाल सोनी, ललित तोषावड़, दिलीप मौसूण, अशोक मांडण, राजेश बुटण, ओमप्रकाश मौसूण, माणकलाल सुथार, प्यारेलाल सोनी, ताराचंद सोनी और धनराज गुजराती शामिल हैं।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

दशनाम गोस्वामी समाज संस्था के बैनर तले समाज के प्रबुद्धजनों ने किया कलक्टरी पर प्रदर्शनहरोलाई हनुमान मंदिर के पीछे तलाई व समाज की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का लगाया आरोप, कलक्टर को दिया ज्ञापन

Read More »
error: Content is protected !!