Bikaner Live

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों में 18 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरितसीएमएचओ सहित अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण
soni

पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों में 18 टीबी रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरित

सीएमएचओ सहित अधिकारियों ने किया औचक निरीक्षण

बीकानेर, 25 जून। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित अलग-अलग शिविरों में 18 टीबी रोगियों को निक्षय मित्रों के माध्यम से निक्षय पोषण किट वितरित करवाए गए। जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि द्वारा सियासर पंचकोसा में आयोजित शिविर के दौरान लाभार्थियों को निक्षय किट वितरित किए गए। इसी के साथ आसंक्रामक रोगों को लेकर स्क्रीनिंग, आयुष्मान ई केवाईसी कार्ड वितरण, निशुल्क दवा वितरण, एएनसी जांच, टीकाकरण जैसी सेवाएं भी शिविरार्थियों को प्रदान की गई। शिविरों का सीएमएचओ डॉ पुखराज साध सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। डॉ साध ने जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी व ब्लॉक सीएमओ कोलायत डॉ सुनील जैन के साथ गजनेर में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर दी जा रही सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सभी शिविरों में समय पर उपस्थित होने और शिविर आयोजन तक मौजूद रहते हुए उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। मौके पर ही लाभार्थियों को निक्षय पोषण किट तथा आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया। शिविरों के साथ-साथ जिला अस्पताल नोखा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पांचू व कक्कू का भी औचक निरीक्षण किया। जहां मौसमी बीमारियों के नियंत्रण, मच्छरों की रोकथाम, एनसीडी स्क्रीनिंग, एएनसी, डिलीवरी, टीकाकरण, दवा और जांच उपलब्धता, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन सहित विभिन्न बिंदुओं पर गहन समीक्षा कर निर्देश दिए।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने यूएनडीपी के योगेश शर्मा सहित कतरियासर में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेंद्र तनेजा द्वारा सियासर पंचकोसा, छत्तरगढ़ तथा थारूसर शिविरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि को शिविरों में चिकित्सा विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी दी। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने खाजूवाला ब्लॉक के 14 बीडी व 20 बीडी में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया।
डॉ साध ने बताया कि सभी ब्लॉक सीएमओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के समस्त शिविरों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन होने वाले शत प्रतिशत शिविरों का  ब्लॉक सीएमओ द्वारा तथा जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर शिविरों की गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाएगा।

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

Related Post

सहकार एवं रोजगार उत्सवः केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय मौजूदगी में जयपुर में होगा आयोजित,रवीन्द्र रंगमंच पर होगा सीधा प्रसारण,जिले के 292 नवचयनित युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र, साढे दस बजे से होगा पंजीकरण

Read More »

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
19:29