30 नवंबर 2024 राजस्थान की धरती योद्धाओं की भूमि थी हे, जिसमें बीकानेर की धरती ने हमें बहुत योद्धा एवं शूरवीर प्रदान किए हैं जिन्होंने देश की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर अपना नाम शहीदों में लिखवाया है, ऐसे शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि देना हमारा परम कर्तव्य है यह उद्गार आज स्वर्गीय मेजर पूर्ण सिंह जी के 59वें बलिदान दिवस को श्रद्धांजलि सभा के रूप में स्थानीय मेजर पूर्ण सिंह सर्किल पर स्टैचू के समक्ष मुख्य वक्ता कर्नल राजेंद्र सिंह बीका ने व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सभा के संयोजक कर्नल हेमसिंह शेखावत ने मेजर साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जन समूह का स्वागत किया एवं मेजर पूर्ण सिंह जी के शौर्य के बारे में विस्तार से बताया । केसरी सिंह भाटी मोटासर ने शहीद मेजर पूर्ण सिंह जी के ऊपर लिखी गई जोशीली कविता का वाचन किया। शहीद मेजर पूर्ण सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती उमराव कंवर ने मेजर पूर्ण सिंह जी को छात्र एवं छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में कर्नल हेम सिंह शेखावत, कर्नल राजेंद्र सिंह बीका, उमराव कंवर, ने मेजर पूर्ण सिंह जी के मूर्ति के समक्ष पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए इसके साथ ही बीकानेर के गणमान्य नागरिक, राजनेताप्रशासनिक अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स बीएसएफ के जवान ,संस्कार प्ले स्कूल से आए छात्र एवं छात्राओं ने शहीद मेजर पूर्ण सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया ।
इस अवसर पर कर्नल जॉनी थॉमस,कर्नल देवी सिंह बीका,कर्नल नरेंद्र सिंह शेखावत, कर्नल भल्ला , कर्नल पीएस राठौड़ ,सूबेदार गजेंद्र सिंह राठौड़, दिलीप सिंह राघव, एमपी सिंह सोईन, जितेंद्र सिंह राजवी, शशि शर्मा भगवान सिंह मेड़तिया, अखिलेश प्रताप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन पर स्वर्गीय शहीद मेजर पूर्ण सिंह के पुत्र रणजीत सिंह बीका एवं उनके पौत्र विनय प्रताप सिंह बीका एवं शहीद परिवार की ओर से सभी आगंतुकों का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह चौहान ने किया ।
प्रदीप सिंह चौहान ।
कार्यक्रम समन्वयक ।