Bikaner Live

बीकानेर में होगी स्टेट लेवल बैडमिन्टन प्रतियोगिता,पोस्टर विमोचित
soni

बीकानेर। जिला बैडमिन्टन एसोसिएशन के बैनर तले 3 से 8 दिसम्बर तक राज्य स्तरीय ओपन बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश भर के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि करणीसिंह स्टेडियम में स्व मुरली पुरोहित की स्मृति में होने वाले इस आयोजन में प्रदेश भर के करीब सात सौ खिलाड़ी शिरकत करेंगे। सचिव नारायण दास पुरोहित ने बताया कि महिला व पुरूष वर्ग में पहले दो दिन ट्रायल प्रतियोगिता रखी गई है। उसके बाद मुख्य मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के विजेता राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। पुरोहित ने बताया कि विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन राजेश गोयल,नारायण दास पुरोहित,शिवशंकर जागा,अजय शर्मा,वीरेन्द्र सिंह,गोविन्द पुरोहित सहित अन्य जनों ने किया।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!