Bikaner Live

बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन को मिली मंजूरी, विधायक श्री जेठानंद व्यास के नेतृत्व में मनाई खुशियां
soni

बीकानेर, 30 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में बीकानेर विकास प्राधिकरण के गठन को मंजूरी दिए जाने पर बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में विधायक सेवा केंद्र में कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई गई। विधायक व्यास ने कहा कि कैबिनेट के इस निर्णय से बीकानेर के विकास को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गत एक वर्ष में बीकानेर को अनेक सौगातें दी हैं। विकास प्राधिकरण इनमें सबसे बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि विकास प्राधिकरण से शहर का दायरा बढ़ेगा और अनेक सुविधाएं मिलेंगी। विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया। इस दौरान पटाखे फोड़े और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई। इस अवसर पर भंवर पुरोहित, किशन चौधरी, अशोक आचार्य, किशोर आचार्य, योगेंद्र शर्मा, योगेश सुथार, ओम प्रकाश कुमावत, मुरली व्यास, बाबू सुथार, मानवेंद्र व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!