Bikaner Live

गीता स्मरण प्रतियोगिता में नोखा के 1400 विद्यार्थियों ने लिया भाग
soni

मानव प्रबोधन प्रन्यास श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर और  गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति शाखा नोखा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित गीता स्मरण प्रतियोगिता में नोखा के स्कूलों के 1400 विद्यार्थियों ने भाग लिया l मानव प्रबोधन प्रन्यास के नोखा पर्यवेक्षक पवन चांडक ने बताया कि इसमें नोखा की दस स्कूल और रोड़ा की एक स्कूल सम्मिलित हुई l सभी स्कूलों के कक्षा 4 से 6 के सभी विद्यार्थियों को तत्काल योग्यता अनुसार पुरस्कार दिए गए। सभी स्कूलों में प्रतियोगिता के लिए बीकानेर से मानव प्रबोधन प्रन्यास के 20 पर्यवेक्षक सम्मिलित हुए । इस शुभ अवसर पर श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के मठाधीश श्री विमर्शनंदगिरि महाराज और श्री सुधीर चैतन्यगिरी महाराज के सानिध्य में संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में श्रीमद भागवत गीता और बच्चों में संस्कार पर सेमिनार का आयोजन भी किया गया । गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के संरक्षक इंदरचंद मोदी, अध्यक्ष पवन चांडक और  मानव प्रबोधन प्रन्यास के महावीर साध ने धर्मेंद्र गहलोत, राजकुमार पारीक, मनोज साध, नारायण गहलोत, हर्ष गहलोत, श्रीकृष्ण शर्मा, गजानंद शर्मा, अमित और अन्य कार्यकर्ताओं का सफल आयोजन के लिए आभार प्रकट किया । मानव प्रबोधन प्रन्यास के पर्यवेक्षक पवन चांडक ने बताया की पूर्व में आयोजित गीता लिखित प्रतियोगिता और अभी आयोजित स्मरण प्रतियोगिता के कक्षा 7 से 12 के  पुरस्कार  जनवरी 2025 तक सभी योग्य विजेता विद्यार्थियों को भेंट कर दिए जाएंगे। मानव प्रबोधन प्रन्यास और गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति भारत, गीता लिखित प्रतियोगिता और गीता स्मरण प्रतियोगिता में शामिल हुई समस्त स्कूलों का ह्रदय की अनंत गहराई से आभार ओर अभिनंदन करती हैं ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
22:14