Bikaner Live

जिला स्तरीय उर्वरक वितरण रेग्यूलेटरी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित
soni

बीकानेर,11 दिसंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि डिस्ट्रीब्यूटर को रैक पॉइंट पर मालवाहक ट्रेनों से उर्वरक उतारने व आमजन को आवागमन में कोई कठिनाई न हो, इसके मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
जिला कलेक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय उर्वरक वितरण रेग्यूलेटरी समिति की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को लालगढ़ स्टेशन स्थित रैक पाइंट तक जाने वाली सड़कों का निरीक्षण करने को कहा और क्षतिग्रस्त पाई जाने वाली सड़कों के दुरुस्तीकरण के लिए संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें ठीक करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग और एजेंसियों आपसी समन्वय से ब्लॉकवार कुल मांग के विरूद्व आवंटन करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कृषि विभाग को खाद वितरण प्रक्रिया पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उर्वरकों की उपलब्धता, उनकी मांग और अधिक आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान पर चर्चा हुई।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक कैलाश चौधरी ने बताया कि जिले में उर्वरक आपूर्ति में अब तक यूरिया 4 हजार 460, डीएपी 1 हजार 37, एसएसपी 3 हजार 695, एमओपी 163, एनपीके 483 मैं टन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर एवं जनवरी माह में यूरिया 40 हजार एमटी, डीएपी 15 हजार एमटी की मांग को देखते हुए मांग अनुरूप आपूर्ति की जाएगी।
रोजगार उत्सव एवं किसान सम्मेलन कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की
जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के वर्तमान कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए गंभीरता से आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रोजगार उत्सव एवं किसान सम्मेलन के लिए लक्षित वर्गों के सभी लोगों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए।
जिला सहकारिता समिति की बैठक आयोजित
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में जिला सहकारिता समिति की बैठक आयोजित हुई।
जिला कलेक्टर ने ग्राम सेवा सहकारी समितियां के कम्प्यूटीकरण का शत-प्रतिशत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहकारी समितियों को नए व्यवसायों से जोड़ने के प्रयास करने को कहा। ग्राम पंचायतों में खाद्यान्न भंडारों का सर्वे कर वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कॉमन सर्विस सेंटर का फायदा अधिक से अधिक किसानों को मिले सके, इसके लिए ग्रामीणों में जागरूकता लाएं।
बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, कृषि अधिकारी भैराराम गोदारा, सहकारिता उप रजिस्ट्रार कैलाश सैनी, कृषि सहायक निदेशक सुभाष चन्द्र, कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत आदि उपस्थित रहे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!