Bikaner Live

गंगाशहर: ब्याजखोरी से परेशान व्यक्ति ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत, बेटे ने लगाया आरोप
soni

बीकानेर@ गंगाशहर थाना क्षेत्र में आर्थिक दबाव और धमकियों से परेशान होकर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक मुरलीधर पंचारिया के बेटे पवन पंचारिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।पवन ने बताया कि उनके पिता ने ६ दिसंबर की रात जहर खा लिया, जिसके बाद उन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान १० दिसंबर की रात को उनकी मृत्यु हो गई।

आरोपियों पर गंभीर आरोप:

पवन के अनुसार, मुरलीधर को कई महीनों से पंकज गुडलव फाइनेंस, अजय, सत्यनारायण, सुरेंद्र, गुलाब चंद दफ्तरी, गणेश (आरएमबी ट्रेवल्स), वरुण, और मामजी कुम्हार जैसे लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था। इन लोगों ने १० से २० रुपए प्रति सैकड़ा की ऊंची ब्याज दरें लगाई थीं। मूल रकम चुकाने के बावजूद, ब्याज के लिए दबाव बनाया गया और खाली चेक लेकर कई नामों से मुकदमे दर्ज कर दिए गए। इसके साथ ही, मृतक को रोजाना जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही थीं। पवन पंचारिया ने बताया कि उसके पिता को काफी समय से कुछ लोग परेशान कर रहे थे। जिनमें पंकज गुडलव फाइनेंस, अजय, सत्यनारायण, सुरेन्द्र, गुलाब चंद दफ्तरी, गणेश आरएमबी ट्रेवल्स, वरूण, मामजी कुम्हार द्वारा 10 रुपये से 20 रुपए सेकड़ा ब्याज का चार्ज कर दिया तथा मूल रकम लौटाने के बावजूद इन्होंने ब्याज के पैसों के लिए खाली चैक लेकर कई नामों से मुकदमे भी कर दिये और इनको रोजाना मारने की धमकी देते थे।

पुलिस पर लापरवाही के आरोप:

पवन ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। परिवार के अनुसार, समय पर कार्रवाई होती तो मुरलीधर की जान बचाई जा सकती थी।

मामला दर्ज, जांच शुरू:

पवन की शिकायत पर गंगाशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है और सबूत जुटा रही है।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!