सेवानिवृत आरएएस ओमप्रकाश के निधन पर परिजनों ने एसपी मेडिकल कॉलेज में किया देहदान
प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी ने दी श्रद्धांजलि
बीकानेर, 11 दिसम्बर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग में बुधवार को सेवानिवृत आरएएस ओमप्रकाश सारस्वत के निधन पर परिजनों ने उनका पार्थिव देह एसपी मेडिकल कॉलेज में दान किया, इस दौरान प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सारस्वत के देह दान का निर्णय सर्व समाज को कुशल चिकित्सक उपलब्ध करवाने की दिशा में सराहनीय था, उल्लेखनीय है कि सारस्वत ने अपने देह दान का संकल्प पत्र भरा हुआ था उनकी इच्छा अनुसार परिजनों ने उनके निधन पर कॉलेज को उनका पार्थिव देह दान किया।
देह दान प्राप्त करने संबंधित कार्यवाही एनाटॉमी विभाग के डॉ. राकेश मणि ने की इस दौरान सारस्वत की पुत्री ऋचा सारस्वत मौजूद रही उन्होंने भी अपने पिता के पार्थिव पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान डॉ. कालूराम मीना, डॉ. जितेंद्र आचार्य, कमलेश कुमार व्यास, अनूप गौतम आदि कॉलेज की तरफ से उपस्थित रहे।
आपको बता दें कि प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी द्वारा सर्व समाज मे देहदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आमजन में देहदान का संकल्प लेने की इच्छा जागृत हुई है, आजकल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से विभिन्न वर्ग के व्यक्ति कॉलेज आकर देह दान संकल्प फॉर्म भरने लगे हैं।