बेगानी चौक के भगवान चंद्रप्रभु स्वामी मंदिर में भट्ट मुर्हूत
मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम पाषाण की स्थापना
बीकानेर, 11 दिसम्बर। बेगानी चौक में जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी की प्रेरणा से बेगानी चौक के भगवान चंद्रप्रभु स्वामी के मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की एक सौपान के रूप में बुधवार को बीकानेर मूल की साध्वी श्री चंद्र प्रभा की शिष्या साध्वी प्रभंजना श्रीजी व चिद्यशा श्रीजी आदि ठाणा के सानिध्य में भट्ट मुर्हूत हुआ।
साध्वी वृंद के मंत्रोच्चारण के साथ प्रथम पाषाण स्थापना के लाभार्थी हरि सिंह, विमला देवी पारख परिवार के, चन्द्र सिंह, मंजू देवी, पारख व अन्य परिजनों, श्री चन्द्र प्रभु मंदिर ट्रस्ट के झंवर लाल बेगानी, घेवर चंद, वरिष्ठ श्रावक जयचंद लाल,वीरु, निर्मल बेगानी व विनोद दस्सानी ने सफेद संगमरमर के पाषाण को विधि पूर्व स्थापित करवाया।
श्री चन्द्र प्रभु मंदिर ट्रस्ट से जुड़े माल चंद बेगानी ने बताया कि जैनाचार्य जिन पीयूष सागर सूरीश्वरजी आदि ठाणा 18 व साध्वीवृंद के सान्निध्य में बेगानियों के चौक में स्थित 188 वर्ष प्राचीन भगवान श्री चन्द्र प्रभु जिनालय का चल प्रतिष्ठा व आमूलचूल जीर्णोंद्धार का अनुष्ठान 19 जुलाई 2024 को तथा चौमुखी सफेद संगमरमर के इस मंरि में जीर्णोंद्धार व खनन मुर्हूत 14 से 16 अगस्त तक विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। मंदिर का जीर्णोंद्धार व नवीनीकरण का कार्य समस्त बेगानी परिवारों, बेगानी चौक के मोहल्लावासियों व श्री चन्द्र प्रभु मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में हो रहा है।