Bikaner Live

*भगवान से भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग को लेकर कांग्रेसजन का सद्बुद्धि यज्ञ*
soni

बीकानेर, शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी बी ब्लॉक के अध्यक्ष सुमित वल्ल्भ कोचर ने बताया कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलताओं के एक वर्ष पूर्ण होने पर भगवान से सरकार को सद्बुद्धि देने की मांग को लेकर कांग्रेस जन ने सर्किट हाउस के सामने गांधी पार्क में सद्बुद्धि यज्ञ किया। शहर सचिव मनोज चौधरी ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार के इस एक वर्ष पूर्ण होने पर आज भी आमजन को कोई राहत नही मिली आमजन आज भी बहुत परेशान है । सरकार अपनी झूठी वाह वाही लूटने में लगी है चुनाव के समय जो वादे किए उनसे अब किनारा करने में लगी है। बीते एक वर्ष में विकास की एक भी योजना नही बनी है । वही राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (SMD) महासचिव जयदीपसिंह जावा ने कहा कि बीते पांच सालों में संविदा भर्ती का विरोध करने वाली भाजपा सरकार अब संविदा भर्ती निकालकर प्रदेश के युवाओं से धोखा कर रही है। एक साल में भाजपा सरकार ने कांग्रेस की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का नाम बदलने का काम किया है। प्रदेश में दलितों के शोषण व महिलाओं के उत्पीड़न करने की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। भाजपा सरकार सिर्फ योजनाओं का नाम बदलकर वाह वाही लूटने का काम कर रही है। आज के सद्बुद्धि यज्ञ में
बी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित वल्लभ कोचर, शहर सचिव मनोज चौधरी, महासचिव जयदीपसिह जावा, बंसीलाल आचार्य, रोहित पंडित, सचिव अब्दुल रहमान लोदरा, विकास रावत, दुर्गादत्त गहलोत, किशन घन्टी, आशा स्वामी, पाबूराम नायक, गोरधनलाल मीणा, जितेंद्र बिस्सा, राम नाइक, महबूब रँगरेज, हाजी खांन, महेंद्र देवड़ा, माणक वाल्मीक, टीकूराम मेघवाल, सलीम भाटी, विजय खत्री, विजेंदर राठौड़, मनोज गहलोत सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!