Bikaner Live

*राज्यस्तरीय तीरंदाजी में बीकानेर के सार्दुल क्लब के सर्वाधिक मैडल*
soni

राजधानी जयपुर में 15 दिसंबर को आयोजित मिनी सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में *सार्दुल क्लब के तत्वाधान में 720 आर्चरी अकैडमी* का शानदार प्रदर्शन रहा जिसमे *निशा कुमारी* ने स्वर्ण, *गौरांगी स्वामी* व *विहान खत्री* ने रजत, *मयंक शर्मा*, *भाविक खत्री* व *तुष्य टाक* ने कांस्य पदक प्राप्त कर सभी 6 खिलाड़ी विजयवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में चयनित हुए इस हेतु सार्दूल क्लब के सचिव हनुमान सिंह राठौड़ अध्यक्ष तेज अरोड़ा, तीरंदाज़ी अध्यक्ष अजय सिंह भटनागर व सचिव राजेंद्र स्वामी ने चयनित तीरंदाज़ों को विजयवाड़ा में अच्छा प्रदर्शन करने हेतु बधाई दी ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!