बीकानेर, 21 दिसम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अतुल कुमार सक्सैना ने शुक्रवार को उप कारागृह, नोखा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों के पास पैरवी हेतु अधिवक्ता नहीं हैं, उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता हेतु अधिवक्ता उपलब्ध करवाये जाने के निर्देश दिए। उप कारागृह में नव प्रवेशित बंदियों से मुलाकात की व बंदियों को कारागृह में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं व बंदियों से उनके मुद्दों की स्थिति एवं अधिवक्ता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिवक्ता न कर पाने की स्थिति में निःशुल्क विधिक सहायता के तहत प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध करवाने के संबंध में जानकारी दी तथा कारागृह में बैरक, भोजनशाला व मुलाकात कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की सचिव मांडवी राजवी, जेलर रूग्गाराम व कारागृह स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।