Bikaner Live

*शेरेरां में डेढ़ करोड़ की लागत से पीएचसी तथा पनपालसर में 55 लाख की लागत से बनेगा उप स्वास्थ्य केंद्र भवन*
soni

*खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने किया शिलान्यास*
*कहा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है राज्य सरकार*

बीकानेर, 21 दिसंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को शेरेरां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और पनपालसर में उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी चिकित्सा सुविधाओं की तर्ज पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाया जा रहा है। ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाओं के लिए दूर न जाना पड़े, घर के आसपास ही बेहतरीन चिकित्सा सेवा उपलब्ध हो इसके मद्देनजर उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ बनाने हेतु नई स्वीकृतियां जारी की गई है। इन स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों को भरने, बेहतरीन चिकित्सकीय उपकरण उपलब्ध करवाने, जांच और दवा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा स्वास्थ्य केंद्र भवनों के पुनरूद्धार हेतु मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। लूणकरणसर क्षेत्र में भी इसी क्रम में स्वास्थ्य केंद्रों भवनों के नवनिर्माण हेतु सतत् रुप से राशि स्वीकृत की गई है। इन स्वास्थ्य केंद्रों के भवन जल्द निर्मित करवा आमजन को सुविधाएं मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पनपालसर उप स्वास्थ्य केंद्र भवन 55 लाख रुपए तथा शेरेरां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन एक करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से तैयार करवाया जाएगा। इन स्वास्थ्य केंद्रों के नए भवन निर्मित होने के बाद यहां ग्रामीणों को और गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा मिले यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।
*भामाशाह की सुपौत्री से करवाया भवन शिलान्यास*

पनपालसर में स्वर्गीय ठाकुर भीवसिंह जी सांखला के परिवार द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु उपलब्ध करवाई गई भूमि के लिए परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि विकास कार्य में भामाशाहों का सहयोग सदैव सराहनीय रहा है। गांव के भामाशाहों ने जमीन दान कर मानव कल्याण और परोपकार का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया हैं।
उन्होंने कहा कि गत एक वर्ष में राज्य सरकार ने संवेदनशीलता के साथ किसान, युवा,महिला सहित अन्य वंचित वर्ग कल्याण के लिए विशेष ध्यान दिया है। विकसित राजस्थान राज्य सरकार का संकल्प है प्रदेश भर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल बिजली आपूर्ति की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने में संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने स्व. ठाकर भीवसिंह सांखला की सुपौत्री भावना कंवर द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करवाया। ग्रामीणों ने गोदारा का आभार प्रकट कर अभिनंदन किया।

*ये रहे मौजूद*

कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ देवेन्द्र चौधरी, सीएमएचओ
डॉ राजेश गुप्ता, बीसीएमओ डॉ रमेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता जेपी अरोड़ा सहित बम्बलू सरपंच हेतराम कूकणा, उप सरपंच नारायण सिंह, रामनिवास कस्वां, आखाराम गोदारा, रामनिवास खीचड़, कतरियासर सरपंच सुरजाराम ज्याणी, रूणिया बड़ा बास के पूर्व सरपंच रामलाल गोदारा, पंचायत समिति सदस्य रवि शंकर सरस्वा, हेमेरा सरपंच गणपत गोदारा सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!