Bikaner Live

बीकानेर डिजिटल माध्यमों से उपभोक्ता सशक्तीकरण पर हो रहा है काम- उपभोक्ता सप्ताह
soni

उपभोक्ता मामले विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार उपभोक्ता सप्ताह के चौथे दिन आज दिनांक 21.12.2024 को श्री डूंगर महाविद्यालय में थीम आधारित उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम जिला रसद अधिकारी श्री भंवर सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कंज्यूमर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के रूरल जिलाध्यक्ष श्रेयांस बैद ने कहा कि राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन 1915 द्वारा डिजिटल माध्यमों से उपभोक्ता सशक्तीकरण की बढ़ते कदम आम उपभोक्ताओ को शिकायत निवारण प्रणाली के तहत सुगम न्याय प्रदान की दिशा में कार्य कर रही है । जागरूकता ही असली शक्ति है वही अपना अधिकार दिलाती है बैद ने कहा कि नवाचारों का उद्देश्य शिकायत प्रक्रिया को और अधिक समावेशी बनाने के लिए ई दाखिल ई जागृति से घर बैठे ही वाद दायर किया जा सकता है कंज्यूमर कमीशन द्वारा तीन से पांच माह में वाद निस्तारण की व्यवस्था दी जा रही है त्वरित शिकायत निवारण के लिए उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरणों की स्थापना आम उपभोक्ता को संजीवनी प्रदान करने का कार्य करता है उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो की जानकारी प्रदान की ।उपभोक्ता संरक्षण एवं सुरक्षा समिति के अध्यक्ष योगेश पालीवाल ने समान क्रय करते वक्त सावधानी बरतने की सलाह बीआईएस केयर ऐप के बारे में बताया। अधिवक्ता अनिल सोनी ने बाद दायर करने की प्रक्रिया सहित एक्ट की जानकारी प्रदान की । संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी कार्यालय के नरेश कुमार ने आगामी कार्यक्रमों एंव प्रतियोगिताओं की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सभी से भाग लेने की अपील की । उपभोक्ता कार्य में सक्रिय धनसुख आचार्य ने भाग लिया।
सहा.प्राचार्य नरेंद्र नाथ एंव सहा. आचार्य गणेश माहेश्वरी , श्रीडूंगर महाविद्यालय बीकानेर ने आभार व्यक्त कर कार्य का समापन किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!