Bikaner Live

बिकाणे के बच्चे अब बनेंगे संपर्क स्मार्ट कार्यक्रम से स्मार्ट
soni


बीकानेर । 20 दिसंबर 2024 जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग, बीकानेर एवं सम्पर्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ सम्पर्क “स्मार्ट स्कूल – स्मार्ट ब्लॉक” प्रोग्राम का ओरिएन्टेशन।
सम्पर्क फाउंडेशन के “स्मार्ट स्कूल – स्मार्ट ब्लॉक” प्रोग्राम ओरिएन्टेशन कलेक्टर महोदया श्रीमति नमृता वृष्णि व श्रीमान सोहन लाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बीकानेर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, बीकानेर में दिनांक 20 दिसंबर, 2024 को किया गया ।
स्मार्ट स्कूल स्मार्ट ब्लॉक प्रोग्राम के अंतर्गत बीकानेर जिले के सभी ब्लॉकक्स के 650 विद्यालयों की प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक कक्षाओं हेतु ऑफलाइन सम्पर्क टीवी डिवाइस एवं एलईडी टीवी सेट्स प्रथम चरण में उपलब्ध करवाएं जा रहे हैं । उक्त प्रोग्राम के माध्यम से प्रथम चरण में उक्त विद्यालयों के 15000 से अधिक बच्चे सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे । इससे पूर्व शिक्षा विभाग एवं सम्पर्क फाउंडेशन के माध्यम से जिले के 745 विद्यालयों को प्राथमिक कक्षाओं में नवाचारी TLM के माध्यम से शिक्षण प्रदान करने हेतु FLN गणित एवं इंग्लिश किट्स उपलब्ध करवाई गई है । इन सभी नवाचारी संसाधनों की मदद से जिले के राजकीय विद्यालयों के बच्चे भी स्मार्ट तरीकों से सीखते हुए अपने लर्निंग आउटकम्स को बेहतर करते हुए परीक्षा परिणामों में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे ।
लॉन्च प्रोग्राम में बीकानेर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आमंत्रित प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को जिला कलेक्टर महोदया एवं सीईओ, जिला परिषद द्वारा सम्पर्क टीवी डिवाइस एवं एलईडी टीवी सेट्स वितरित किए गए । इसके साथ ही पायलट फेज में उत्कर्ष कार्य करने वाले बीकानेर ब्लॉक के 6 शिक्षकों एवं विद्यालयों को जिला कलेक्टर महोदया द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जिले के मौजूद शिक्षा अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर महोदया एवं सीईओ, जिला परिषद ने विद्यालयों में उपलब्ध नवाचारी संसाधनों के नियमित उपयोग तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया । साथ ही उक्त प्रोग्राम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।
कलेक्टर महोदया श्रीमति नमृता वृष्णि व श्रीमान सोहन लाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बीकानेर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेंद्र कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं अतिरिक्त परियोजना समन्वयक श्री गजानंद सेवग, प्रोग्राम ऑफिसर श्री विष्णु कुमार शर्मा, सभी ब्लॉक से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सम्पर्क फाउंडेशन से नेशनल मैनेजर श्री प्रदीप राणा, राजस्थान स्टेट हेड योगेंद्र दाधीच द्वारा सम्पर्क टीवी का वितरण किया गया । संपर्क फाउंडेशन बीकानेर जिला समन्वयक रोहिताश्व खोवाल के साथ 46 विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक भी उपस्थित रहें ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!